शादी के 10 महीने बाद पापा बना यूट्यूबर, नन्हे राजकुमार को गले से लगाया, दिखाई पहली झलक

5 July 2025

Credit: adnaan_07dz

पॉपुलर यूट्यूबर और एक्टर अदनान शेख इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. अदनान शादी के 10 महीने बाद पिता बन गए हैं. 

पापा ड्यूटी पर अदनान

अदनान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पापा बनने की गुड न्यूज फैंस को दी थी. पापा बनने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.

अब अदनान का एक नया वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में वो फादरहुड जर्नी को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

अदनान हॉस्पिटल में अपने न्यूली बॉर्न बेटे को संभालते दिखे. उन्होंने लाडले को गले से लगाकर उसे चुप कराया. 

बेटे के क्यूट नन्हे हाथ थामे अदनान काफी खुश नजर आए. उन्होंने बेटे की पहली झलक भी फैंस को दिखाई. हालांकि, उन्होंने अभी बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया.   

बेटे संग अदनान के वायरल वीडियो पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस यूट्यूबर के बेटे को अपनी ढेरों ब्लेसिंग्स और दुआएं भी दे रहे हैं.

बता दें कि अदनान ने पिछले साल सितंबर में गर्लफ्रेंड आएशा से शादी रचाई थी. उनकी शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. शादी के 10 महीने बाद अदनान पेरेंट क्लब में शामिल भी हो गए हैं.