यूट्यूबर की 2 पत्नियां, 8 साल के बेटे को 2 मां होने पर आती है शर्म? अरमान बोले- आजकल लोग...

26 June 2024

Credit: Social Media

'बिग बॉस ओटीटी 3' हाल ही में शुरू हुआ है. शो में मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ घर में रहने आ चुके हैं.

बेटे के बारे में क्या बोले अरमान?

अरमान, बिग बॉस के घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहरी दुनिया में भी अपनी दोनों पत्नियों संग एक ही घर में रहते हैं. दोनों बीवियों से यूट्यूबर के चार बच्चे हैं. 

अरमान का सबसे बड़ा बेटा 8 साल का है, जिसका नाम चिरायू है, लेकिन प्यार से उसे चीकू कहते हैं. अरमान का बड़ा बेटा चीकू भी अपनी दोनों माओं पायल और कृतिका संग खास बॉन्ड शेयर करता है. 

वहीं, कुछ समय पहले अरमान जब अपनी दोनों पत्नियों संग सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, तब उनसे पूछा गया था कि क्या कभी उनके बेटे चीकू को बाहर या स्कूल में कोई बुली करता है कि उसकी दो माएं हैं?

इस सवाल पर अरमान ने बताया था- स्टारडम होने की वजह से जब लोग उससे एक सेल्फी के लिए पूछते हैं, तो वो खुश हो जाता है फिर वो उससे आगे बढ़ ही नहीं पाता. 

'दुनिया में लोगों को इतना टाइम ही नहीं है कि एक बच्चे को वो ये बोलें कि तेरी दो या तीन मां हैं. आज-कल लोग इतने ज्यादा बिजी हैं कि बच्चों को स्कूल लेने के लिए भी ड्राइवर जाता है.'

वहीं, पायल ने कहा कि दो मां होने पर चीकू का कभी किसी ने मजाक नहीं उड़ाया, क्योंकि अगर ऐसा होता तो वो उन्हें जरूर बताता. 

फिलहाल इन दिनों अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों संग बिग बॉस के घर में हैं. पर तीनों का अब तक ना कोई गेम दिखा है और ना कोई स्ट्रेटेजी. अब तीनों गेम में कितना आगे बढ़ते हैं ये देखने वाली बात होगी.