बिग बॉस कंटेस्टेंट के बैग से उड़े 1.5 लाख रुपये, लगा झटका, बोले- पहली बार मैं...

23 Oct 2023

फोटो- अभिषेक मल्हान, इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' से अभिषेक मल्हान ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. पर इससे पहले भी वह यूट्यूब कम्यूनिटी में जाने-माने चेहरे रह चुके हैं. 

अभिषेक के चोरी हुए 1.5 लाख

सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग्स से फैन्स को काफी इंप्रेस करते नजर आते हैं. हाल ही में अभिषेक ने बताया कि उनके 1.5 लाख रुपये चोरी हो गए हैं. 

अभिषेक किसी इंटरव्यू के सिलसिले में ट्रैवल कर रहे थे. चोरी के बारे में यूट्यूबर ने अपने फैन्स को व्लॉग के जरिए जानकारी दी. 

अभिषेक ने बताया कि मैंने आजतक इतनी रकम के साथ ट्रैवल नहीं किया. मेरा दिल घबरा रहा है. समझ नहीं आ रहा कि चोरी कैसे हो गए इतने रुपये. 

"मुझे कैश में iPhone खरीदना था जो मैं किसी को गिफ्ट करने वाला था. पर अब नहीं खरीद पाया, क्योंकि पैसा चोरी हो गया."

"पापा ने मुझे कई बार कहा कि इतने पैसों के साथ ध्यान रखना, उसके बाद भी चोरी हो गए. मैं थोड़ा डरा हुआ हूं और मुझे लग रहा है कि थोड़ा और केयरफुल होना चाहिए था मुझे."

अभिषेक के फैन्स यूट्यूबर को दिलासा दे रहे हैं. कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. आप सेहत से अच्छे हो, वही हमारे लिए बहुत है.