मेटरनिटी फोटोशूट में रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, पति की बांहों में दिए 'कोजी' पोज, थामा बेबी बंप

19 AUG 2025

Photo: Instagram @malvikaraaj

कभी खुशी कभी गम में यंग करीना कपूर यानी छोटी पू का किरदार निभा चुकी मालविका राज मां बनने वाली हैं. वो प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं. 

मालविका का मेटरनिटी शूट

Photo: Instagram @malvikaraaj

मालविका का परिवार उनका खूब ध्यान रख रहा है. हाल ही में उन्होंने अपना बेबी शावर सेलिब्रेट किया था. 

Photo: Instagram @malvikaraaj

वहीं अब उनका मैटरनिटी फोटोशूट वायरल हो रहा है. फोटो में मालविका पति की गोद में चढ़ीं रोमांटिक होती दिख रही हैं. 

Photo: Instagram @malvikaraaj

हालांकि पत्नी का पूरा ध्यान रखते हुए पति प्रणव बग्गा ने उन्हें और उनके बेबी बंप को ध्यान से थामा हुआ है. फोटो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

Photo: Instagram @malvikaraaj

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मालविका ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- अभी की जिंदगी- बेबी बंप, खुशियां और ढेर सारी चमक.

Photo: Instagram @malvikaraaj

इन दिनों मैं अपने आरामदायक कोनों में रहती हूं, अपने बेबी बंप से बातें करती हूं, और छोटी-छोटी स्किनकेयर की देखभाल करती हूं. 

Photo: Instagram @malvikaraaj

जो मुझे बहुत अच्छा महसूस कराती हैं. मैं सीख रही हूं कि प्रेग्नेंसी एक बहुत प्यारी, जादुई और बदलावों से भरी होती है. 

Photo: Instagram @malvikaraaj