डॉक्टर बन गया है प्रियंका-ऋतिक संग दिखा ये बच्चा, जानकर आपको होगी हैरत

6 JULY

Credit: Instagram

क्या आपको साल 2006 में आई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कृष में यंग ऋतिक रोशन का किरदार निभाने वाला बच्चा याद है, जिसने लाखों दिलों को जीता था?

कहां है मिक्की धामेजानी

18 साल हो चुके हैं और ये बच्चा काफी बड़ा हो चुका है. तो चाइल्ड एक्टर मिक्की धामेजानी के बारे में सब कुछ जानने के लिए आप तैयार हो जाइए.

मिक्की धामेजानी ने शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो कृष में नजर आए. 

चाइल्ड आर्टिस्ट मिक्की ने टीवी शो 'घरवाली ऊपरवाली' (2000) से लेकर लगभग 200 विज्ञापन किए.

टीवी और बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के बाद, उन्होंने कुछ इंटरनेशनल सिटकॉम में एक्ट किया और जूलिया रॉबर्ट की 'ईट प्रे लव' में भी नजर आए.

लेकिन अब वो एक्टिंग छोड़ अलग जिंदगी जी रहे हैं. मिक्की ने नया करियर भी चुन लिया है और काफी हैंडसम भी हो गए हैं. 

चाइल्ड एक्टर के तौर पर बड़ा नाम कमाने के बाद उन्होंने अपना सफल करियर छोड़ दिया और एक आई सर्जन बन गए.

वो MBBS/MS डिग्री होल्डर हैं.  उन्होंने FICO की फेलोशिप और MRCS की सदस्यता भी ली हुई है. वो सर्टिफाइड आई सर्जन हैं.

मिक्की के इंस्टाग्राम पर 19K फोलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील शेयर की थी, जहां बताया था कि वो ही कृष फिल्म के यंग कृष्णा मेहरा थे.