भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड ने इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है. उनकी मौत की वजह अभी कंफर्म नहीं हुई है.
वैसे कम उम्र में सुसाइड का ये मामला नया नहीं है. आकांक्षा से पहले भी कई एक्ट्रेसेज ने अपनी जान दी है.
अलीबाबा फेम तुनिशा शर्मा ने 20 साल में सुसाइड किया था. एक्ट्रेस ने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में खुदकुशी की.
एक्ट्रेस की मां ने सुसाइड केस में शीजान को जिम्मेदार ठहराया. वे जेल की सलाखों के पीछे भी गए. लेकिन अभी तक तुनिशा मौत मामले की गुत्थी नहीं सुलझी है.
वैशाली ठक्कर ने 30 साल में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी. एक्ट्रेस की मौत की वजह एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी की ब्लैकमेलिंग थी. वो वैशाली का घर नहीं बसने दे रहा था.
बालिका वधू फेम प्रत्युषा बनर्जी की मौत सबसे शॉकिंग रही. 24 साल में एक्ट्रेस ने सुसाइड किया. कहा गया प्रत्युषा की लव लाइफ में तनाव था. राहुल राज सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कसा था.
सेजल शर्मा ने 26 साल में अपनी जिंदगी खत्म की. सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने लिखा था कि उनकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है. ये कदम वो अपनी मर्जी से उठा रही हैं. काम न मिलने की वजह से तनाव में थीं.
क्राइम पेट्रोल शो में दिखीं 25 साल की एक्ट्रेस प्रीक्षा मेहता ने सुसाइड किया था. 2020 में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद वे तनाव में थीं. काम न मिलने से एक्ट्रेस परेशान थीं.
28 साल की एक्ट्रेस चित्रा कामराज ने होटल के कमरे में फांसी लगाई थी. एक्ट्रेस काफी समय से तनाव में थीं.
तमिल एक्ट्रेस पोलीना जेसिका के सुसाइड ने सभी को चौंकाया था. सुसाइड नोट में मौत की वजह एक्ट्रेस ने फेल रिलेशनशिप को बताया था.
एक्ट्रेस पल्लवी डे ने अपने घर पर फांसी लगाई थी. पुलिस ने उनके लिव-इन पार्टनर सागनिक चक्रवर्ती को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में चार्ज किया था.
बिदिशा डे मजूमदार ने 21 साल में अपनी जान ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की लव लाइफ में दिक्कतें चल रही थीं. वे अपनी फीमेल फ्रेंड संग रिलेशन में थीं.