करोड़पति रैपर ने खूब कम कर लिया वजन, देखकर चौंके फैन्स, बोले- खाते क्या हो?

24 July 2025

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

यो यो हनी सिंह पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. हालांकि, इनकी बादशाह संग दोस्ती और दुश्मनी भी चर्चा में रही है. 

हनी सिंह ने घटाया वजन

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

हनी सिंह अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. दरअसल, रैपर ने काफी वजन घटा लिया है. 

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

सॉल्ट एंड पेपर लुक में हनी सिंह जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. फैन्स के बीच इनकी काफी बातें भी हो रही है. 

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

एक फैन ने हनी सिंह की फोटो शेयर कर लिखा है कि सर, आप खाते क्या हो? इसपर बादशाह ने तंज कसते हुए लिखा- क्रेडिट.

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

बता दें कि बादशाह और हनी सिंह की दुश्मनी 16 साल पुरानी है. दरअसल, दोनों के बीच एक गाने के क्रेडिट को लेकर पंगा हो गया था.

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

बादशाह ने साल 2023 में हनी सिंह के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, लेकिन वो नहीं माने. 

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

हनी सिंह ने बीते साल 2024 में एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह पर तंज कसते हुए शायरी सुनाई थी. 

Photo: Instagram @yoyohoneysingh