22 Feb 2025
Credit: Honey Singh
पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह का मुंबई में मिलिनेयर स्टेज आजतक कॉन्सर्ट हो रहा है. इसमें मुंबई के अलावा देश के बाकी हिस्सों से भी दर्शक इस कॉन्सर्ट में आए.
हनी सिंह के कुछ वीडियो इस दौरान के वायरल हो रहा है. जिनमें सिंगर दर्शकों का धन्यवाद करने के अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को याद कर रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं हनी सिंह ने सोनाक्षी सिन्हा जो कि सिंगर की जिगरी दोस्त हैं, उनका शुक्रिया अदा भी किया. क्योंकि सोनाक्षी ने हनी की जब तबीयत खराब थी तो काफी देखभाल की थी.
हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर भी रिएक्ट किया. लेकिन इन सभी चीजों से परे हनी ने जो परफॉर्मेंस दी वो कमाल की नजर आई.
हनी सिंह का कुछ दिनों तक ये टूर चलने वाला है. देश के कई हिस्सों में जाकर हनी सिंह परफॉर्मेंस करेंगे और अपने फैन्स का दिल जीतते नजर आएंगे.
हनी सिंह ने एक जगह ये भी कहा कि वो हमेशा अपने कॉन्सर्ट में करीब 35 से 40 मिनट ही परफॉर्म करते थे. लेकिन आज वो तब तक परफॉर्म करेंगे जबतक ऑडियन्स नहीं थक जाती.
हनी ने कहा- मैं पिछले 15-16 साल से 35 मिनट ही परफॉर्म करता आया हूं. लेकिन आज आप सभी को दुखी करके जाऊंगा. आपको खुश भी करके जाऊंगा.