17 April, 2023 PC: Instagram

6 साल फोन पर नहीं की बात-TV से लगता था डर, मशहूर सिंगर की आपबीती

हनी सिंह का छलका दर्द

रैपर और सिंगर हनी सिंह के गाने सुनते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. हनी सिंह फैंस के दिल पर राज करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन हनी सिंह की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब उन्होंने काफी मुश्किल समय देखा. करियर के पीक पर बीमारी के चलते वो अचानक शोबिज से दूर हो गए थे.

Pic Credit: Getty Images

अब पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने बुरे फेज के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें पहले समझ ही नहीं आ रहा था कि उन्हें क्या हो रहा है. वो टाइम बहुत मुश्किल था. 

Pic Credit: Getty Images

सिंगर ने बताया कि टूर के दौरान उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई थी. एक शो में हालत बिगड़ गई थी. उन्हें खतरनाक मानसिक लक्षण दिख रहे थे. 

Pic Credit: Getty Images

सिंगर ने कहा कि तबीयत बिगड़ने पर वो सिर्फ घर आकर अपना इलाज कराना चाहते थे, इसलिए वो सबकुछ छोड़कर इंडिया आ गए थे. 

Pic Credit: Getty Images

हनी सिंह जब बीमारी की वजह से 7 साल तक गायब रहे तो उन्हें लेकर कई बातें बोली गई थीं. ट्रोलिंग से डील करने पर हनी सिंह ने कहा- मैं टीवी नहीं देखता था.

Pic Credit: Getty Images

सिंगर ने कहा- मैंने 6 साल तक फोन पर बात नहीं की. मैंने 6-7 साल तक रेडियो भी नहीं सुना. उस समय चल रही जानकारी मुझे ट्रिगर करती थी. 

Pic Credit: Getty Images

'अगर टीवी पर पहाड़ दिखता था तो वो भी मुझे ट्रिगर करता था. मुझे डराता था. इसलिए टीवी नहीं देखता था.' हनी ने कहा-उन्हें नहीं पता था कि बाहर क्या चल रहा है.

Pic Credit: Getty Images

हनी सिंह बोले- सभी चीजें डार्क हो गईं थी. मैं सिर्फ खुद को ठीक करना चाहता था. करियर जाए भाड़ में.

Pic Credit: Getty Images

हालांकि, 2021 से उनकी सेहत में सुधार हुआ है. वो अब धीरे-धीरे सेटल हो रहे हैं. काम कर रहे हैं. फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images