11 July 2024
Credit: Instagram
रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. टीना थडानी से दिल टूटने के बाद उनका दिल दोबारा धड़का है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह एक्ट्रेस हीरा सोहल को डेट कर रहे हैं. दोनों को पब्लिकली साथ में देखा गया है.
पिछले महीने दोनों रोमांटिक गेटवे पर गए थे. अपने सर्किट के बीच हनी सिंह गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को लेकर ओपन हैं.
वो हीरा को अपनी पार्टनर के तौर पर दोस्तों से मिलवाते हैं. लेकिन पब्लिक में अपने रिश्ते को अभी छिपाकर ही रखना चाहते हैं.
हीरा पंजाबी एक्ट्रेस हैं. वो कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं. हिंदी वेब सीरीज में उन्होंने काम किया है. फिल्म थैंक्यू गॉड में नजर आईं.
हनी की लव लाइफ हमेशा ही लाइमलाइट में रही है. 2022 सितंबर को उनका एक्स वाइफ शालिनी तलवार से तलाक हुआ था. 20 साल बाद ये शादी टूटी.
इसके बाद वो एक्ट्रेस-मॉडल टीना ठडानी संग रिश्ते में आए. दोनों पब्लिकली कई बार साथ दिखे, म्यूजिक वीडियो में काम किया. लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला.
2023 में दोनों का ब्रेकअप हुआ. सुनने में आया कि रिश्ता टूटने की वजह करियर बना. हनी और टीना लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं.