रैपर हनी सिंह का घटा वजन या हुए बीमार? सिंगर बोले- कुछ नहीं हुआ मनहूस...

18 Aug 2025

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने गानों के साथ-साथ अपने चौंकाने वाले ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में बने हुए ङैं. उन्होंने एक महीने में कई किलो वजन घटाया है.

हनी सिंह ने घटाया वजन

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

हनी सिंह के ट्रेनर ने आजतक संग बातचीत में खुलासा किया था कि रैपर ने कड़ी मेहनत और अच्छी डाइट के साथ एक महीने में 17 किलो वजन घटाया जिसे सुनकर सभी चौंक गए थे. 

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

लेकिन हनी सिंह के फैंस उन्हें ऐसी हालत में देखकर परेशान हो गए हैं. उन्हें डर है कि कहीं रैपर दोबारा से किसी गंभीर बीमारी का शिकार तो नहीं हुए. इंस्टाग्राम पर हनी के एक फैन ने इसपर एक वीडियो भी बनाया है.

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

जिसमें वो हनी के लिए चिंता जता रहे हैं. उनके मुताबिक रैपर पिछले दो सालों से बहुत अच्छे दिख रहे थे. लेकिन हाल ही में उनकी पोस्ट्स और स्टोरीज में उनकी नाक कुछ अलग लग रही है. वो जिम जा रहे हैं मगर उनकी सेहत को कुछ हो गया है.

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

इस वीडियो में अपने फैन को चिंता में देख हनी सिंह से रहा नहीं गया. उन्होंने अपने अंदाज में सभी को बताया कि वो एकदम ठीक हैं और अपनी आने वाली म्यूजिक एल्बम के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया है.

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

हनी सिंह ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'कुछ नहीं हुआ मनहूस, मैं अपने म्यूजिक एल्बम ग्लोरियस डेज के लिए जमकर वर्कआउट कर रहा हूं.' बता दें कि रैपर का नया एल्बम 26 सितंबर के दिन रिलीज होगा.

Photo: Instagram @yoyohoneysingh

'ग्लोरियस डेज' एल्बम पहले 26 अगस्त को रिलीज होने वाला था. हनी सिंह इस एल्बम से 51 गाने एक ही दिन में रिलीज करेंगे जो अपने आप में ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होने वाला है.

Photo: Instagram @yoyohoneysingh