18 Apr 2025
Credit: Honey Singh
साल 2011 में रैपर यो यो हनी सिंह ने शालिनी तलवार से शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए. तलाक ले लिया.
इसके बाद से हनी सिंह का नाम कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स के साथ जुड़ा. पर हनी सिंह ने किसी से शादी नहीं की. एक बार फिर हनी संग रिश्ते में हैं.
इस बार Egyptian मॉडल को डेट कर रहे हैं. हनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी इंडियन लड़की को डेट नहीं करेंगे. हनी ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में वो Emma Bakr नाम की एक Egyptian मॉडल का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में Millionaire गाना बज रहा है.
एमा का हनी सिंह ने हाथ पकड़ा हुआ है. दोनों बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, हनी सिंह ने एमा के साथ अपना रिश्ता अबतक कन्फर्म नहीं किया है.
वीडियो देखने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि हनी सिंह और एमा डेट कर रहे हैं. दोनों साथ हैं. लेकिन कुछ लोगों का कहना ये भी है कि पता नहीं दोनों का रिश्ता कबतक चलेगा.
बता दें कि हनी सिंह ने बीते दिनों इंडिया में कुछ कॉन्सर्ट्स किए थे, जिसमें उन्होंने फैन्स का मनोरंजन करने के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और कॉन्ट्रोवर्सीज से जुड़ी कुछ बातें कही थीं.