बॉलीवुड सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में हनी सिंह जयपुर में हुए लाइव कॉन्सर्ट में धमाल मचाते दिखे.
हनी सिंह लाइव कॉन्सर्ट में 'अंबरा दी क्वीन' गाकर अपनी आवाज का जादू चला रहे थे, तभी स्टेज पर सफाई करने वाला लड़का आ जाता है.
छोटा सा लड़का स्टेज पर झाड़ू लगा ही रहा था कि हनी सिंह ने उसे रोक लिया. इसके बाद उसे पकड़कर उसके साथ डांस करने लगते हैं.
लड़के ने हनी के साथ ऐसा जबरदस्त डांस कि उसके मूव्स देखकर हर कोई हैरान हो गया.
हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट पर इतना सब हुआ था, तो वीडियो वायरल होना ही था. सोशल मीडिया पर कई जगह हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया गया.
सफाई कर्मी के साथ हनी सिंह को मस्त होकर डांस करता देख हर कोई रैपर से इंप्रेस नजर आ रहा है.
फैंस का कहना है कि ये काम सिर्फ हनी सिंह ही कर सकते हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए इसे हनी सिंह का बड़प्पन बताया. वहीं दूसरे ने हनी सिंह को असली स्टार कहा.
कई फैंस कह रहे हैं कि एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे हनी सिंह. कुछ फैंस वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी भी बना रहे हैं.
सच कहें तो वाकई हनी सिंह ने दिल जीत लेने वाला काम किया है. है ना?