11 साल की शादी टूटने का नहीं दर्द, हनी सिंह बोले- तलाक के बाद सुधरी सेहत

6 SEPT 2024

Credit: Instagram

रैपर यो यो हनी सिंह एक समय म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग हुआ करते थे. उन्हें गाने के लिए प्रोड्यूसर मुंह मांगी रकम देने को तैयार रहते थे.

तलाक पर बोले हनी सिंह

हनी सिंह की जिंदगी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. उन्हें इसका पछतावा भी है कि वो गलत आदतों में पड़े. जिससे उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी. 

रैपर का बुरा वक्त 2015 से शुरू हुआ जब उन्हें एक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा. वो अपने घर से कई सालों तक बाहर नहीं निकल पाए थे.

मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में हनी ने अपनी टूटी शादी के बारे में बात की. कहा कि बीवी से अलग होने के बाद उनकी सेहत में सुधार आया और दवाइयां भी कम हुईं.

हनी कहते हैं, 'जब मेरा सेपरेशन हुआ, उसके बाद मैं ठीक होना शुरू हुआ हूं, उसके बाद मेरी दवाई कम हुई है.'

हनी सिंह से जब आगे पूछा गया कि क्या उन्हें डिवोर्स के बाद कुछ फर्क पड़ा? रैपर ने बताया- 'मुझे इसने इमोशनली कुछ भी इफेक्ट नहीं किया था.'

उन्होंने बताया कि वो और उनकी एक्स वाइफ एक दूसरे के खिलाफ पब्लिक में कुछ नहीं बोल सकते. दोनों में एक समझौता हुआ है जिसकी वजह से कोई किसी के बारे में कुछ नहीं कहेगा.

हनी सिंह ने शालिनी तलवार से साल 2011 में शादी की थी. दोनों का तलाक 2022 में दिल्ली के एक कोर्ट में हुआ. जहां दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला किया.