इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मेरा पहला ब्रेक...

30 Apr 2025

Credit: Ashi Singh

कुछ समय के गैप के बाद टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह टीवी पर कमबैक कर रही हैं. इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. जल्द ही आशी 'उफ्फ... ये लव है मुश्किल' में नजर आने वाली हैं. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

हाल ही में आशी ने एक इंटरव्यू में बताया कि सीरियल्स में आज के समय में रोल मिलना सभी के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. लेकिन वो खुद को किस्मत वाली मानती हैं. 

आशी ने कहा- मुझे कुछ दिलचस्प रोल मिल रहे हैं, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. पर काफी सारा टीवी कॉन्टेंट स्टीरियोटाइप है, क्योंकि ऑडियन्स को वहीं पसंद आता है. 

"शो के मेकर्स भी वही करना चाहते हैं जो ऑडियन्स पसंद कर रही है. मैंने 'अलादीन', 'मीत' और 'ये उन दिलों की बात है' में काम किया है."

"तीनों ही सीरियल्स में मेरा किरदार अलग तरह का था. मेरा पहला ब्रेक काफी मुश्किल था. पर जब आप इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाते हो तो आपके लिए कुछ चीजें आसान होने लगती हैं."

"हालांकि, इंडस्ट्री में अपने काम को आपको हर रोज साबित करना होता है. आगे बढ़ना कभी-कभी आपके लिए मुश्किल हो जाता है."

"मुझे इस बात में भरोसा होता है कि अगर कोई चीज आपके लिए नहीं है तो बहुत अच्छा कुछ आपके लिए चुना हुआ है. इसलिए बस खुद पर और अपने काम पर भरोसा रखें."