फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा उर्फ शिवांगी जोशी पब्लिक में स्पॉट हुईं.
गिरने से बचीं शिवांगी
बीमारी के बाद पहली बार शिवांगी अपने ग्लैमरस अंदाज में दिखीं. ऑरेंज वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस कहर ढा रही थीं.
दरअसल, एक्ट्रेस अपने लुक के कारण नहीं, बल्कि 8 इंच की हील्स की वजह से सुर्खियों में आई हुई हैं.
सोशल मीडिया पर शिवांगी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाड़ी से उतरती हैं और उनका पैर खराब सड़क पर रखा जाता है.
शिवांगी ने जो 8 इंच की हील्स पहनी थी, उसमें वह खुद को संभाल नहीं पाती हैं और गिरते- गिरते बचती हैं.
शिवांगी की चीख सुनकर उनका ड्राइवर भागकर उनके पास आता है और उन्हें हील पहनाता है.
तब जाकर एक्ट्रेस ठीक तरह से वॉक कर पाती हैं. एक्ट्रेस का इस तरह 8 इंच की हील में गिरते-गिरते बचना यूजर्स को अच्छा नहीं लगता.
यूजर्स का कहना रहा कि जब इतनी हील पहनकर चला नहीं जाता, खुद को संभाला नहीं जाता तो पहनती क्यों हो?
पैपराजी से बात करते शिवांगी का कहना रहा कि वह उन्हें देख रही थीं, सड़क पर उनका ध्यान ही नहीं गया.