नौकरी छोड़ बनी हीरोइन, 'ये रिश्ता...' से मिला फेम, अब बिग बॉस में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का?

10 April 2024

Credit: Instagram

ऑडियंस के बीच जल्द उनके फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस की एंट्री होने वाली है. सुनने में आया है बीबी ओटीटी 3, मई में स्ट्रीम होगा.

बिग बॉस में आएंगी करिश्मा?

बीबी ओटीटी 3 को लेकर सेलेब्स के नाम भी सामने आने लगे हैं. अटकलें हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस करिश्मा सावंत शो में आएंगी.

जब एक इंटरव्यू में करिश्मा से सलमान के शो में आने पर सवाल किया तो उन्होंने पॉजिटिव रिएक्शन दिया. कहा अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो मना नहीं करेंगी.

फैंस का मानना है करिश्मा रियलिटी शो में आएंगी, क्योंकि ये रिश्ता... छोड़ने के बाद से वो किसी बड़े शो का हिस्सा नहीं बनी हैं.

कम लोग जानते हैं करिश्मा कभी एयरलाइन कंपनी में फ्लाइट अटेंडेंट का काम करती थीं. लेकिन इस नौकरी में उनका मन नहीं लगा.

वो तो हमेशा से हीरोइन ही बनना चाहती थीं. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वो नौकरी छोड़कर मुंबई आईं.

मायानगरी में आते ही उन्हें बड़े शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू करने का मौका मिला. शो की बदौलत वो घर-घर में फेमस हुईं.

अभी उनके स्टारडम की शुरुआत हुई है. ऐसे में अगर उन्हें बिग बॉस जैसे शो का साथ मिलेगा तो उनके करियर का बूस्ट होना पक्का है.