बच्चे ने पेट में मारी लात, इमोशनल हुआ एक्टर, शादी के 6 साल बनेगा पापा

27 June 2025

Credit: Rohit Purohit

'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम रोहित पुरोहित रियल लाइफ में पापा बनने वाले हैं. शादी के 6 साल बाद उनकी वाइफ शीना बजाज प्रेग्नेंट हैं.

पापा बनेगा एक्टर

इस साल अप्रैल में कपल ने फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वहीं अब एक्टर ने फादरहुड को लेकर बात की है.

India Forums से बात करते हुए उन्होंने कहा- जब हमने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, तो हमें लोगों का ढेर सारा प्यार मिला. ऐसा लगा पूरी दुनिया हमारे साथ खुशियां सेलिब्रेट कर रही है.

'मैं कोशिश करता हूं कि हफ्ते में एक छुट्टी जरूर लूं, लेकिन डेली सोप का शेड्यूल काफी टाइट होता है. मैं ये भी चाहता हूं कि जब शीना लेबर पेन में जाए, तो मैं उसके साथ रहूं.'

आगे उन्होंने कहा कि 'शीना बेबी से पहले से ही कनेक्ट हो चुकी है. बेबी रात में काफी एक्टिव होता है. दोनों साथ में गाते हैं, डांस करते हैं और बातें करते हैं.'

रोहित ने बेबी की फर्स्ट किक पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'शीना ने मुझे दिन में इस बारे में बताया था. लेकिन फिर मैंने इसे खुद से महसूस किया. हमने एक-दूसरे की तरफ देखा और इमोशनल हो गए.'

'सब कुछ रियल सा लगा. ऐसा लगा कि नन्ही सी जान हमारी जिंदगी है.' रोहित और शीना अपने फर्स्ट बेबी के वेलकम के लिए काफी एक्साइटेड हैं.