30 APR 2025
Credit: Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर रोहित पुरोहित ने गुडन्यूज शेयर की है. वो पापा बनने वाले हैं.
रोहित और उनकी पत्नी शीना बोरा ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी न्यूज अनाउंस की है. उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
कपल ने 6 साल डेटिंग के बाद 22 जनवरी 2019 को जयपुर में शादी थी. अब 6 साल बाद उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है.
रोहित और शीना ने मैटरनिटी फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है. इसमें शीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा. रोहित अपनी लेडीलव शीना पर प्यार लुटाते दिखे. उन्होंने पत्नी को Kiss भी किया.
कपल के घर इसी साल नया मेहमान आएगा. फैंस और सेलेब्स ने शीना-रोहित को पेरेंट्स क्लब में शामिल होने की एडवांस में बधाई दी है.
वीडियो के साथ कैप्शन में शीना ने लिखा है- आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. ताकि मेरी ये मदरहुड जर्नी स्मूद चले.
रोहित के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई शोज में काम किया है. लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोद्दार के रोल ने उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
शीना बजाज भी पेशे से एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बेस्ट ऑफ लक निक्की, जस्सी जैसी कोई नहीं, थपकी प्यार की जैसे शोज में काम किया है. वो मूवीज में भी दिखी हैं.