दूसरे पति की मौत, प्रेग्नेंट अक्षरा फिर करेगी एक्स-हसबैंड से शादी, ट्विस्ट पर हैरान यूजर्स

15 OCT 2023

Credit: Credit Name

ये रिश्ता क्या कहलाता है, टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. इन दिनों टीआरपी भी इसकी हाई चल रही है. 

सीरियल ट्विस्ट पर हैरान यूजर्स

Credit: Credit name

लेकिन अब सीरियल में ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, कि बस पूछिए मत. यूजर्स ने तो अभी से अपना माथा पीट लिया है. 

शो में फिलहाल अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का ट्रैक चल रहा है. लेकिन इसमें भी एक अड़चन है. 

दरअसल अक्षरा मां बनने वाली हैं. वो भी अभिनव के बच्चे की, जिसकी कुछ एपिसोड पहले मौत हो चुकी है. 

ऐसे में अभिमन्यु तो तैयार हैं अपनी अक्षरा और उसके बच्चे को अपनाने के लिए, लेकिन उनकी मां चाहती हैं कि वो बच्चा इस दुनिया में ना आए. 

ऐसे में वो अबीर का माइंड वॉश करती हैं. जिससे अबीर चाहता है कि वो बच्चा इस दुनिया में आने से पहले ही मर जाए. 

सीरियल का ये ट्विस्ट देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं. प्रोमो वीडियो पर कमेंट कर लोग कह रहे हैं, कि ये क्या है?

एक ने लिखा- किसकी पत्नी किसका बच्चा? दूसरे ने कहा- ये रिश्ता सही में क्या कहलाता है कोई बता दो?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा अभिमन्यु के रोल में हैं, वहीं प्रणाली राठौड़ अक्षरा के कैरेक्टर को प्ले कर रही हैं.