16 साल बाद अलग हुए 'अक्षरा' के 'मां-बाऊजी', एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बुरा लगा...

8 July 2025

Credit: Instagram @lataa.saberwal

टीवी के पावर कपल्स में शुमार लता सभरवाल और संजीव सेठ शादी के 16 साल बाद अलग हो गए हैं. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने ये खबर सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर की थी.

संजीव ने तलाक पर कही ये बात

Credit: Instagram @lataa.saberwal

तलाक पर पहली बार संजीव सेठ ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा- हम पिछले 16 साल से साथ थे.

Credit: Instagram @lataa.saberwal

जो कुछ भी हुआ, बहुत दुखद था. बुरा लगा. पर अब मैं इस बात पर बैठा नहीं रह सकता हूं और मुझे रोना भी नहीं है. लाइफ चलती रहती है. 

Credit: Instagram @sethsanjeev

हर किसी को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ता है. अभी के लिए तो मैं अपने काम पर पूरी तरह फोकस कर रहा हूं. इसके अलावा मेरे दिमाग में अभी कोई और बात नहीं है. 

Credit: Instagram @sethsanjeev

बता दें कि संजीव की लता के साथ ये दूसरी शादी थी. संजीव की पहली शादी से दो बच्चे थे- रेशम और टिपनिस. इसके अलावा लता से इनके एक बेटा हुआ. 

Credit: Instagram @sethsanjeev

संजीव ने आगे कहा कि अभी के लिए मैं अपने तीनों बच्चों के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहता हूं. समय बिताना चाहता हूं. आगे क्या करना इस बात के बारे में सोच रहा हूं.

Credit: Instagram @sethsanjeev

वही मेरा अभी के लिए फोकस भी बना हुआ है. बता दें कि लता, बेटे की परवरिश कर रही हैं. संजीव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं.  

Credit: Instagram @sethsanjeev