पापा बनने से पहले एक्टर ने खरीदा करोड़ों का घर, किया गृहप्रवेश, जल्द आएगा नन्हा मेहमान

3 July 2025

Credit: Sheena Bajaj

इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रोहित पुरोहित की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं.

रोहित पुरोहित ने खरीदा घर

एक्टर की वाइफ शीना बजाज शादी के 6 साल बाद प्रेग्नेंट हैं. पापा बनने से पहले कपल ने आने वाले नन्हे मेहमान के लिए सपनों का आशियाना बना लिया है. 

रोहित और शीना ने मुंबई में अपना करोड़ों का घर ले लिया है. नए घर में एंट्री करने से पहले कपल ने परिवार संग मिलकर गृहप्रवेश पूजा की.  

गृह प्रवेश करने के बाद उन्होंने खूबसूरत घर की छोटी सी झलक भी दिखाई है. इस दौरान वो और उनका परिवार बेहद खुश नजर आया.

एक्टर का कहना है कि उन्होंने घर में बच्चे की जरुरत का हर ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके घर बेटा होगा या बेटी, इसलिए उनके घर का कलर जेंडर न्यूट्रल रहेगा.

रोहित कहते हैं कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बेटा होगा या बेटी. उनके लिए दोनों ही बच्चे बराबर हैं.

पेरेंट्स बनने से पहले रोहित और शीना ने अपना घर बनाकर एक बड़ी अचीवमेंट हासिल की है. उनकी इस अचीवमेंट से उनके फैन्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.