'सेट पर किया इश्क तो छोड़ना होगा शो' मेकर्स की नई पॉलिसी, मुश्किल में एक्टर्स 

2 APRIL 2024

Credit: iNSTAGRAM

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल टीवी वर्ल्ड के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक है. लेकिन हाल ही में इस शो पर एक मेजर फॉलआउट देखने को मिला था. 

डेट नहीं कर सकते एक्टर्स

प्रोड्यूसर राजन शाही ने अचानक से 15 मिनट के अंदर शो के लीड एक्टर्स शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

हालांकि शो में नए एक्टर्स रोहित पुरोहित और गर्विता सधवानी की एंट्री भी हो चुकी है. लेकिन एक नई कंडीशन के साथ. 

इसका खुलासा रोहित पुरोहित ने टेली टॉक से बातचीत में किया. उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में नो डेटिंग पॉलिसी का क्लॉज शामिल किया गया है. 

इसके तहत वो सीरियल के सेट पर किसी के साथ रिलेशनशिप, अफेयर या डेटिंग जैसी कोई एक्टीविटी में शामिल नहीं हो सकते हैं. ऐसा पाया जाने पर उन्हें तुरंत सीरियल से निकाल दिया जाएगा. 

रोहित शादीशुदा भी हैं. ये खबर सुन यूजर्स मान रहे हैं कि प्रोड्यूसर ने उन्हें इसलिए साइन किया है क्योंकि वो पहले से ही एक्ट्रेस शीना बजाज के साथ रिश्ते में हैं.  

ये रिश्ता... सीरियल के सेट पर लीड एक्टर्स को लेकर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. बताया गया कि राजन शाही ने शहजादा-प्रतीक्षा के बिहेवियर से तंग आकर ये कदम उठाया था. 

बाद खबर आई कि दोनों लीड एक्टर्स डेट कर रहे थे, और अक्सर ही शूटिंग सेट पर नखरे दिखाते और बातों में टाइम वेस्ट करते दिखते थे. 

चर्चा तो ये भी है कि प्रतीक्षा की वजह से सेट पर कई लोगों को नौकरी से निकाला भी गया था. ये राजन शाही को बरदाश्त नहीं हुआ, और उन्होंने एक्टर्स को बाहर कर दिया.