'ये रिश्ता क्या...' फेम मोहसिन बनेंगे दूल्हा, गुपचुप करेंगे शादी? बताया सच 

18 JUNE 2025

Credit: Instagram 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. सीरियल ने कई स्टार्स को नई पहचान दिलाई है.

मोहसिन खान बनेंगे दूल्हा?

इन स्टार्स में से एक मोहसिन खान भी हैं. शो में मोहसिन ने कार्तिक गोयनका का रोल निभाया था. वो आज भी अपने किरदार के लिए फैन्स के चहेते बने हुए हैं. 

मोहसिन की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है, ये जानने के लिए भी फैन्स बेकरार रहते हैं. फिलहाल उनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं.

वहीं अब एक्टर ने वेडिंग रूमर्स पर रिएक्ट किया है. एक इंस्टाग्राम पेज ने मोहसिन की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो नॉन सेलिब्रिटी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं. 

मोहसिन ने रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि 'फेक खबर है ब्रो. मैं सबसे कहना चाहूंगा कि फेक खबर लिखने से पहले एक बार कंफर्म कर लें.'

एक्टर की वेडिंग न्यूज ने फैन्स के बीच खुशी का माहौल बना दिया था, लेकिन अफसोस ये सच नहीं है.

एक्टर की लव लाइफ की बात करें, तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दौरान उनका नाम शिवांगी जोशी संग जोड़ा गया था. पर कभी इन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया.