शादी के 15 साल बाद अलग हुआ 'ये रिश्ता' कपल, पति ने साधी चुप्पी, एक्ट्रेस हुई इमोशनल

27 June 2025

Credit: Lataa Saberwal

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के पेरेंट्स का रोल अदा करने वाले संजीव सेठ और लता सभरवाल रियल लाइफ कपल भी थे.

लता ने शेयर की पोस्ट

पर शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. एक-दूसरे से वो अलग रह रहे हैं. दोनों का एक बेटा है जिसकी परवरिश लता करेंगी. 

जबसे लता ने संजीव के साथ तलाक की सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, तभी से एक्ट्रेस अपनी फीलिंग्स बयां कर रही हैं. वहीं, संजीव ने चुप्पी साधी हुई है. 

लता ने एक बार फिर से क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने स्पीरिचुअल गुरु गौरंगा दास का एक वीडियो शेयर किया है. वो रिलेशनशिप को लेकर बोलते नजर आ रहे हैं. 

उनका कहना है कि जो इंसान किसी रिश्ते में कम इन्वेस्टेड होता है. अलग बर्ताव करता है और किसी बात को लेकर स्ट्रेस में नहीं रहता. 

वहीं, अगर आप उसी रिश्ते में ओवरथिंक करते हैं, ओवरएनलाइज करते हैं और हमेशा अजीब महसूस करते हैं, इमोशनल होते हैं तो आप के अंदर एक केयर नजर आती है. 

ये दिखाता है कि आप प्यार करते हैं वो भी बिना किसी शर्म के. आप केयर करने से पीछे मत हटो. ये आपकी कमजोरी नहीं, बल्कि स्ट्रेन्थ है. अगर आप इमोशनली ज्यादा इन्वेस्टेड होते हैं तो कोई बात नहीं.