सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 14 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. कई सितारे आए और गए, लेकिन ये शो आज भी टॉप 5 शोज में बना रहता है.
Credit: Instagram
बहुत जल्द राजन शाही के शो में बड़ा उलटफेर होने वाला है. नैतिक और अक्षरा के परिवार की चौथी पीढ़ी दस्तक देने वाली है. शो में चौथी बार जनरेशन लीप आएगा.
हिना खान-करण मेहरा, शिवांगी जोशी-मोहसिन खान, प्रणाली राठौड़-हर्षद चोपड़ा को शो ने स्टार बनाया. अब बारी है कुछ और नए चेहरों के एंट्री करने की.
नई स्टारकास्ट फाइनल हो गई है. लीड रोल में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी नजर आएंगे. दोनों को आप न्यूकमर समझ सकते हैं. ये शो दोनों के करियर में गेमचेंजर साबित होगा.
समृद्धि ने बतौर डबिंग आर्टिस्ट करियर शुरू किया. वो सीरीज किसिंग बूथ 2, गुंजन सक्सेना, प्रोजेक्ट पावर में अपनी आवाज दे चुकी हैं. समृद्धि ने कन्नड़ फिल्म ताज महल 2 से एक्टिंग डेब्यू किया था.
वो सीरियल सावी की सवारी में नजर आईं. लेकिन ये शो उन्हें खास पहचान नहीं दिला पाया. ये रिश्ता... शो समृद्धि के एक्टिंग करियर को ट्रैक पर लाने का दम रखता है.
लीड एक्टर शहजादा धामी एक्टर, मॉडल, फिटनेस और सोशल मीडिया स्टार हैं. सीरियल 'ये जादू है जिन का' से उन्हें लोगों ने पहचाना. फिर वो छोटी सरदारनी, शुभ शगुन जैसे शोज में दिखे.
लेकिन टीवी के बड़े स्टार बनने से अभी तक वो चूके हैं. राजन शाही के शो से उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा होना तो गारंटीड है. आखिर इस शो ने कईयों की किस्मत जो बनाई है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो नए चेहरों और नई कहानी के साथ क्या धमाल मचाता है, जल्द मालूम पड़ेगा. फैंस फ्रेश कहानी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.