20 March 2023 PC: Instagram

इंटीमेट सीन्स करने से 24 साल की एक्ट्रेस को नहीं परहेज, लेकिन रखी ये शर्त, बोलीं- कैमरे पर...

बोल्ड सीन्स करने पर क्या बोली एक्ट्रेस?

ब्यूटीफुल एंड ग्लैमरस शिवांगी जोशी टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. शिवांगी महज 24 साल में कामयाबी की बड़ी उड़ान उड़ रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में नायरा और टीवी की आनंदी बनकर शिवांगी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. 

एक्ट्रेस अब जल्द ही एकता कपूर के नए शो बेकाबू में दिखाई देने वाली हैं. सुपरनेचुरल सीरियल में शिवांगी राजपरी देवलेखा के किरदार में दिखेंगी. 

शिवांगी ने अब Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में स्क्रीन पर बोल्ड किरदार प्ले करने पर बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या बोल्ड सीन्स करने में OK हैं?

शिवांगी ने कहा- ये प्रोजेक्ट और उसकी स्क्रिप्ट की जरूरत पर डिपेंड करता है. 

शिवांगी ने कहा कि वो ये भी देखेंगी कि कैमरे के सामने बोल्ड सीन्स करने में वो कितनी कंफर्टेबल हैं. 

शिवांगी ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उनका मानना है कि उन्हें अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना चाहिए. इसलिए वो बोल्ड सीन्स करने के लिए तैयार हैं. 

लेकिन बोल्ड सीन्स के लिए शिवांगी की एक लिमिट है और वो उसे क्रॉस नहीं करना चाहती हैं. 

शिवांगी ने साफ कर दिया है कि वो स्क्रीन पर बोल्ड सीन्स करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो लिमिट में रहकर ही ऐसे सीन्स करेंगी.