शादी के 15 साल बाद टूटा घर, एक्टर को तलाक से नहीं पड़ा फर्क! बिंदास जी रहा जिंदगी

26 June 2025

Credit: Sanjeev Seth 

टेलीविजन कपल लता सबरवाल और संजीव सेठ ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फैन्स को सेपरेशन की खबर दी थी.

कहां बिजी हैं संजीव सेठ?

सेपरेशन के बाद लता ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की है. उनकी ये पोस्ट देखने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. सच क्या है ये वही बता सकती हैं. 

इन सारी चीजों के बीच उनके Ex हसबैंड चुप्पी साधे हुए हैं और वो बिंदास तरीके से अपना काम करने में बिजी हैं.

टेलीविजन-फिल्मों के साथ-साथ संजीव सेठ यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं. वो व्लॉग के जरिए लोगों को अलग-अलग शहरों की सैर कराते रहते हैं.

उन्होंने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो फैन्स को मसूरी की खूबसूरती से रूबरू कराते दिखे.

एक्टर ने अब तक लता सबरवाल से अलग होने पर भी रिएक्ट नहीं किया है. यूजर्स का कहना है कि संजीव जिस तरह अपने काम पर फोकस कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि शायद उन्हें टूटी शादी से फर्क नहीं पड़ता.

या फिर वो अपनी खुशी में गम को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. संजीव की मैरिड लाइफ की बात करें, तो उनकी पहली शादी 1993 में रेशम टिपनिस से हुई थी, 2004 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.

लता सबरवाल से उनकी मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. शो के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर शादी करके घर बसा लिया. 15 साल बाद एक्टर की दूसरी शादी भी टूटी गई.