'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ को घर-घर में पहचान मिली है. एक्ट्रेस इस शो से टीवी का बड़ा नाम बन चुकी हैं.
लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर प्रणाली की जर्नी आसान नहीं रही. उन्हें कई रिजेक्शन्स का सामना करना पड़ा है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रणाली राठौर ने कई बातें साझा की हैं. एक्ट्रेस ने कहा- इंडस्ट्री में आने से पहले एक साल तक मैंने सिर्फ ऑडिशन ही दिए थे.
Pic Credit: Getty Images'मैं बहुत यंग थी, इसलिए अपनी मां के साथ ऑडिशन पर जाती थी. धूप में एक जगह से दूसरी जगह घूमती थी. 1 साल तक मैंने सबकुछ किया.'
Pic Credit: Getty Images'पहला प्रोजेक्ट पाने के लिए मैंने एक साल तक स्ट्रगल किया. एक टाइम ऐसा था जब मुझे सिर्फ रिजेक्शन ही मिलता था. मैं डिमोटिवेट हो जाती थी.'
Pic Credit: Getty Images'लेकिन मेरी फैमिली ने सपोर्ट किया. उन्होंने कहा- रिजेक्शन से हार मत मानों, बल्कि उससे सीखो.' प्रणाली ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कामयाबी हासिल की है.
Pic Credit: Getty Imagesप्रणाली अपने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खुद से 13 साल बड़े हर्षद चोपड़ा संग रोमांस कर रही हैं. हर्षद और प्रणाली की जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesहर्षद संग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर एक्ट्रेस बोलीं- मेरे ख्याल से ये बहुत नेचुरली आती है. सेट पर सभी लोग बहुत अच्छे हैं.
'मैंने अब तक जितने लोगों के साथ भी काम किया है, वो बहुत अमेजिंग रहे हैं. इसलिए अपने आप कनेक्शन बैठ जाता है.'
एक्ट्रेस से जब ओटीटी पर बोल्ड सीन्स करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- स्क्रीन पर कुछ चीजों को करने को लेकर मैं कंफर्टेबल हूं, लेकिन कुछ चीजों को लेकर नहीं हूं.
एक्ट्रेस ने कहा कि अगर कंटेंट अच्छा होता है तो वो ओटीटी पर काम करने के लिए भी तैयार हैं.