टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो के लीड एक्टर्स प्रणाली राठौड़-हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है.
फैंस सोशल मीडिया पर AbhiRa ट्रेंड कराते रहते हैं. ऑनस्क्रीन उन्हें कई दफा रोमांटिक होते देखा गया है. उनके रियल लाइफ में डेट करने की अटकलें हैं.
अपने से 13 साल बड़े हर्षद संग अफेयर की खबरों पर प्रणाली ने रिएक्ट किया है. उनके मुताबिक, वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बताया कि हर्षद के साथ वे शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं.
वे कहती हैं- हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुझे नहीं समझ आता लोगों को ये कैसे बताऊं. हम लंबे समय से साथ में शूट कर रहे हैं.
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या हर्षद और उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है. जवाब में प्रणाली ने कहा- बिल्कुल नहीं.
तो अब ये बात एकदम क्लियर हो गई कि आपके फेवरेट स्टार्स के बीच कुछ नहीं चल रहा है. वैसे दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर है.
प्रणाली 26 साल की हैं. वहीं हर्षद की उम्र 39 है. उम्र में फासले के बावजूद ऑनस्क्रीन उनकी पेयरिंग काफी पसंद की जाती है.
आपको कैसी लगती है हर्षद और प्रणाली की जोड़ी?