एक्ट्रेस पूजा जोशी ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अक्षरा (हिना खान) की भाभी वर्षा का रोल निभा कर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं.
इन दिनों वो एक्टिंग से दूर फैमिली संग सिंपल लाइफ जी रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है.
पूजा जोशी अरोड़ा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति और बेटी के साथ नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. इस दौरान ब्लैक ड्रेस में वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
पूजा की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बधाई हो. दूसरे ने लिखा- आप आज भी वैसी ही दिखती हैं.
कई फैंस कह रहे हैं कि गुड न्यूज सुनकर वाकई खुश हैं, लेकिन क्या आप दोबारा स्क्रीन पर दिखाई नहीं देंगी.
2015 में पूजा ने बिजनैसमैन मनीष अरोड़ा से शादी की थी. शादी के दो साल बाद कपल एक बेटी के पेरेंट बने.
शादी के बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. फैमिली के साथ एक खुशहाल लाइफ जी रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.