एक्टर को आया भयानक सपना, रिजेक्ट किया रोहित शेट्टी का शो, हुआ पछतावा?

21 Aug 2024

Credit: Instagram

मोहसिन खान टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से उन्हें घर-घर पहचान मिली थी.

मोहसिन ने रिजेक्ट किया KKK14

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. एक्टर से पूछा गया कि 'क्या आने वाले समय में वो खतरों के खिलाड़ी में दिखाई देंगे?'

इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं खतरों के खिलाड़ी 14 की मीटिंग के लिए गया था. मैं सोच रहा था कि कर सकता हूं या नहीं.'

'लेकिन उसी रात मुझे सपना आया कि मैं लिफ्ट में अटक गया हूं और वो लिफ्ट बंद हो गई है. इसके बाद वो नीचे गिर गई.'

एक्टर ने कहा कि 'इस भयानक सपने के साथ जब सुबह मेरी नींद खुली, तो मैंने शो को ना कह दिया.' हालांकि, उन्हें शो छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. 

इस इंटरव्यू में मोहसिन ने ये भी बताया कि उन्हें पिछले साल माइल्ड हार्ट अटैक आया था. उन्हें नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लिवर की शिकायत हो गई थी.

इसकी वजह से उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आ गया था. एक्टर की हालत काफी खराब हो गई थी. उन्हें अस्पतालों के चक्कर भी लगाने लगे. पर उन्होंने ये बात किसी से शेयर नहीं की.