26 June 2025
Credit: Lataa Saberwal
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की मां का रोल अदा करने वालीं लता सभरवाल सुर्खियों में आई हुई हैं.
दरअसल, लता ने पति संजीव सेठ को शादी के 15 साल बाद तलाक देने का फैसला लिया है. दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं.
कुछ दिनों पहले लता ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें तलाक की बात उन्होंने लिखी थी. साथ ही कहा था कि उन्हें मीडिया वाले फोन करके इस बारे में न पूछें.
अब लता ने तलाक की पोस्ट के बाद पहली पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि लोगों के चेहरे कितने भी खूबसूरत हों, लेकिन दिल अच्छे नहीं होते.
लता ने लिखा- खूबसूरत चेहरे ढूंढ़ना इस संसार में बहुत आसान है, लेकिन खूबसूरत दिल आसानी से नहीं मिला करते हैं. आप दूसरो को गाइड कर सकते हैं, अगर आप पर भी वही बीती हो.
बता दें कि संजीव और लता का एक बेटा है, जिसकी परवरिश लता अकेले करेंगी. एक्स हसबैंड संजीव का उन्होंने तलाक वाली पोस्ट में शुक्रिया अदा किया था, एक खूबसूरत बेटा देने के लिए.
लता ने संजीव के साथ अपनी आखिरी पोस्ट साल 2024 में की थी. लता का बर्थडे था, जब दोनों ने साथ में सेल्फी क्लिक की थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.