15 FEB 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्टर करण मेहरा की सालों बाद मेहंदी वाला घर सीरियल में बतौर लीड एक्टर वापसी हो रही है. ये पल उनके लिए बेहद खास है.
करण ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया करते थे. उन्हें आज भी इस नाम से जाना जाता है.
न्यूज 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने जानबूझकर टीवी से ब्रेक लिया था. इस बीच उन्होंने किसी सीरियल में काम नहीं किया.
इस बीच करण की निजी जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आए. उनका पत्नी से तलाक हुआ. एक्टर पर घरेलू हिंसा के इल्जाम भी लगे.
करण ने सभी पर बात करते हुए कहा कि मैंने अपने आप को म्यूजिक वीडियोज और रिएलिटी शोज के जरिए बिजी रखने की पूरी कोशिश की.
लेकिन मेंहदी वाला घर मेरे लिए बड़ी लास्ट मिनट चीज रही है. प्रोडक्शन हाउस मेरे साथ ये सीरियल करने को लेकर बहुत इंटरेस्टेड था.
ये प्रोजक्ट है भी काफी अलग, मैंने पहले ऐसा कभी कुछ नहीं किया है. हमने 24 घंटे पहले इसका प्रोमो शूट किया. इसके कई सीन में मैं काफी यंग भी दिख रहा हूं.
करण ने साथ ही बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में निभाए नैतिक के किरदार में वो सालों साल बंधे रहे थे. उसे चेंज करने की उन्होंने काफी कोशिश की.
करण ने बताया कि इस बीच वो ड्रग डीलर, किडनैपर, पुलिस इंस्पेक्टर तक बने लेकिन उन्हें किसी ने सीरियसली नहीं लिया. वो नेगेटिव किरदार भी निभाना चाहते हैं.