प्यार के चक्कर में पड़ने को तैयार नहीं एक्ट्रेस, बोली- एक उम्र में इन चीजों की जरूरत...

15 Feb 2024

फोटो- कांची सिंह

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से कांची सिंह ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई. आज एक्ट्रेस सिंगल हैं और किसी भी तरह के रिलेशनसिप में वो नहीं आना चाहती हैं. 

रिलेशनशिप में नहीं हैं कांची

कांची ने इंटरव्यू में कहा- मैं शादी करना चाहती हूं अब, मजाक कर रही हूं. ऐसा कुछ नहीं. मैं खुद के सिंगल पसंद कर रही हूं. मैं किसी के प्यार में नहीं पड़ना चाहती.

"एक उम्र के बाद लोगों को लगता है कि उन्हें किसी की जरूरत है. लाइफ पार्टनर उन्हें चाहिए, लेकिन मैं अपनी इस उम्र में मी टाइम एन्जॉय कर रही हूं."

"अकेले रहने में मजा अलग ही है. आप सोलो डेट्स पर जा सकते हैं, गर्ल्स ट्रिप पर जा सकते हैं और खुद पर फोकस कर सकते हैं. इस समय मेरी लाइफ में कोई नहीं, जिसे मैं अपना कह सकूं."

कांची ने कहा- मेरे लिए रिलेशनशिप में सच्चा रहना बहुत जरूरी होता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो रियल रहें. कुछ भी फेक न करें.

"अगर आप किसी को एक्स्प्रेस नहीं कर सकते कि आप उससे प्यार कर रहे हैं तो बेकार है. आप उसके प्रति और प्यार के प्रति भी लॉयल नहीं हैं."

"मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने से अच्छा है कि रिलेशनशिप में न रहें. रिलेशनशिप का हेल्दी होना बहुत जरूरी होता है."