पाई-पाई को मोहताज 'ये रिश्ता...' फेम एक्टर, पैसे उधार लेकर दिया किराया, घर बेचने की नौबत

12 June 2024

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर संजय गांधी को आपने अक्षरा के बड़े ससुर जी के रोल में देखा होगा. 

तकलीफ में संजय 

एक्टर इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. संजय के पास ना तो काम है ना ही कोई सेविंग, वो पाई पाई के मोहताज हो गए हैं. 

संजय तीन दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन ऐसा बुरा दिन उन्होंने पहली बार देखा. एक्टर ने कहा कि शोबिज की यही सच्चाई है.

संजय बोले- आर्टिस्ट की लाइफ ऐसी ही होती है. जब तक काम है तब तक सब ठीक है. लेकिन काम नहीं तो सब तबाह होने लगता है. 

बावजूद इसके कि मैं एक शो का हिस्सा हूं, उस दौर से गुजर रहा हूं. जब मैंने झनक शो जॉइन किया था, मुझसे 20 दिन के काम का कहा गया था. 

इसके बाद एक ब्रेक होगा और आपको बुलाया जाएगा. लेकिन 9 महीने हो गए हैं, मुझे ना तो कोई जानकारी दी गई और ना ही वापस बुलाया गया.

मैं तब से इंतजार कर रहा हूं. मुझे जिंदा रहने के लिए पैसों की जरूरत है. मेरे पास और कोई सोर्स नहीं है इनकम का. मेरी सेविंग्स लॉकडाउन में ही खत्म हो गई थी.

मैं किराए के घर में रहता हूं और अब अपने दोस्तों से पैसे उधार लेकर रेंट दे रहा हूं. मैं उस मोड़ पर आ गया हूं कि मीरा रोड पर मेरा एक घर है उसे तक बेचना पड़ सकता है. 

मुझे एक नए प्रोजेक्ट की बेहद जरूरत है. इसलिए मैंने खुद से झनक शो छोड़ दिया है. और उम्मीद में हूं कि कुछ अच्छा आएगा. 

संजय ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा गंगा, नागिन 4, हैवान जैसे सीरियल भी कर चुके हैं. वो ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग फिल्मों में भी नजर आए थे.