फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
9 दिसंबर 2022
ये रिश्ता... शो की अक्षरा का ग्लैमरस लुक, टीवी की बहू को पहचानना मुश्किल
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल टीवी के सबसे लंबे चलने वाले सीरियल्स में से एक है.
वहीं इस डेली सोप की लीड एक्ट्रेस अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ भी सबकी फेवरेट लिस्ट में गिनी जाती हैं.
लेकिन स्क्रीन पर सीधी-सादी दिखने वाली हमारी अक्षरा का अंदाज असल जिंदगी में बिल्कुल अलग है.
रील से हटकर अगर आप एक्ट्रेस को रियल लाइफ में देख लेगें तो गारंटी है, चक्कर खाकर गिर जाएंगे.
वो इतनी ग्लैमरस और सिजलिंग हैं कि उन्हें पहचान पाना ही बेहद मुश्किल है.
प्रणाली राठौड़ 26 साल की हैं, और अपने छोटे से करियर में कई सीरियल्स कर चुकी हैं.
प्रणाली ने साल 2018 में 'प्यार पहली बार' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद तो जैसे उनके करियर को उड़ान मिल गई थी. प्रणाली ने वेब सीरीज से लेकर बैक टू बैक कई सीरियल्स किए.
लेकिन ये रिश्ता...सीरियल ने प्रणाली को मजबूत पहचान दिलाई. अक्षरा के रोल लिए एक्ट्रेस को ITA अवॉर्ड भी मिल चुका है.
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें