मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली है. एक्ट्रेस की मौत से सभी सदमे में हैं.
पुलिस को वैशाली के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.
वैशाली ने सुसाइड नोट में बताया है कि राहुल नवलानी नाम का शख्स उन्हें मेंटली-फिजिकली टॉर्चर करता था.
वैशाली ने लिखा- राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया..मैं बता भी नहीं सकती हूं.
राहुल वैशाली की शादी नहीं होने दे रहा था. राहुल की वजह से वैशाली की एक सगाई टूट गई थी.
वैशाली राहुल की हरकतों से तंग आ गई थीं. वे लड़-लड़कर थक गई थीं.
वैशाली ने लिखा- सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में.
वैशाली की 20 अक्टूबर को शादी होने वाली थी. लेकिन राहुल से तंग आकर उन्होंने अपनी जान दे दी.
वैशाली अपने पापा के काफी करीब थीं. एक्ट्रेस की मौत से उनकी फैमिली को गहरा सदमा पहुंचा है.