5 दिन NICU में रहा बेटा, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- उसे ब्रेस्टफीड कराने जाती थी तो...

20 April 2024

फोटो- पंखुड़ी अवस्थी रोड़े

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम पंखुड़ी अवस्थी रोड़े, बीते साल ही दो बच्चों की मां बनी हैं. बेटी राध्या 45 सेकेंड भाई रादित्या से बड़ी हैं. 

पुंखुड़ी का खुलासा

हाल ही में रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट 'किसीने बताया नहीं' पर पंखुड़ी ने बताया कि उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया. लेकिन उनका बेटा थोड़ा वीक था.

"रादित्या, कमजोर पैदा हुआ था. उसको 5 दिन तक NICU में रखा गया था. बेटी को सबका प्यार मिल रहा था, क्योंकि वो तंदुरुस्त पैदा हुई थी."

"पर बेटो को देखने के लिए मुझे हर दो घंटे में NICU जाना पड़ता था. सच कहूं तो मुझे डिलीवरी के समय डॉक्टर ने दो बार एनिस्थिशिया दिया था."

"बेबी हो गए, मैं नॉर्मल वॉर्ड में भी आ गई. सब खुश थे. डॉक्टर ने जब बताया कि बेटा कमजोर पैदा हुआ तो उस समय नहीं लगा, क्योंकि ये तसल्ली थी कि दो बच्चे, एक बेटा एक बेटी पैदा हो गई है."

"पर अगले दिन जब मुझे पूरी तरह होश आया तो मुझे अजीब महसूस होने लगा. बेटे को NICU में देखना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था."

"हर दो घंटे में मैं जब ब्रेस्टफीड कराने जाती थी तो वो मेरे से लिपट जाता था. मैं कितनी बार उसको ब्रेस्टफीड कराते हुए रोने लगती थी."

"अब सब चीजें बेहतर हैं. बेटा रिकवर हो चुका है. वो हेल्दी है. गौतम ने मुझे काफी सपोर्ट किया है. बाकी के परिवार के लोगों ने भी मेरा हमेशा साथ दिया है."