काम को तरसी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नंदिनी, शोबिज से दूर क्या कर रही?

13 April 2024

फोटो- निधी उत्तम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नंदिनी सिंघानिया का किरदार निभाने वालीं निधी उत्तम तो आपको याद ही होंगी. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

शो में इन्होंने एक विकलांग का रोल अदा किया था. हाल ही में एक पॉडकास्ट में निधी ने मुंबई के अपने शुरुआती दिनों को याद किया. निधी ने बताया कि वो मुंबई एनीमेशन का कोर्स करने के लिए आई थीं. 

"मैं अच्छी स्टूडेंट थी, टीचर्स भी पसंद करते थे. 6 महीने बाद मेरी आंटी अपनी बेटी के साथ मुंबई आईं क्योंकि वो उसको एक्टर बनाना चाहती थीं. मैं लोखंडवाला उन्हें एक फोटोशूट के लिए लेकर गई. वहां किसी कास्टिंग डायरेक्टर की मुझपर नजर पड़ी."

"उन्होंने मुझे एक रोल ऑफर किया. पहले मैंने इनकार कर दिया था, फिर आंटी के कहने पर मैंने हां कहा. 'मायका' मे मेरा कैमियो रोल था. मेरे लिए शॉकिंग बात ये थी कि एक रोल करने के लिए मुझे उन लोगों ने 12 घंटे इंतजार कराया."

"मैंने सोच लि.या था कि मैं ये काम नहीं करूंगी. अगले दिन मुझे प्रोडक्शन से कॉल आई, उन्होंने कहा कि मुझे कुछ और रोल शूट करने होंगे. इनकार करने के बावजूद उन्होंने मेरा शूट लॉक कर दिया. उसके बाद मैंने तय कर लिया था कि मैं एक्टिंग में नहीं जाऊंगी."

"मैं पढ़ाई में लग गई. कुछ दिनों बाद मेरे पास बालाजी से फोन आया. एकता कपूर ने मेरे सीन्स देखे थे, उन्होंने मुझे अप्रोच करने के लिए कहा. उन्होंने मुझे फोन किया, लेकिन मैंने मना कर दिया. प्रेशर डाला तो मैं उनके ऑफिस मिलने गई."

"कई एक्टर्स वहां ऑडिशन देने आए हुए थे. टीम ने मुझे तैयार किया और मैं एकता मैम से मिली. मुझे एक मोटा सा कॉन्ट्रैक्ट दिया और उसे साइन करने को कहा और शूटिंग शुरू करने की हिदायत दी. जब मैंने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे मेन प्वॉइंट्स बता दिए."

"पहला ये था कि मैं 3 साल सिटी नहीं छोड़ सकती थी. मैंने पापा से सलाह की. रोल क्या मिलने वाला है, मुझे नहीं पता था. 'कस्तूरी' के लिए इन लोगों ने मुझे लॉक कर दिया. शूट शुरू हुआ, मैंने लाइन्स रटीं और शूट किया. 34 घंटे तक शूट चला."

"दो साल तक मैं कई हिट शोज का हिस्सा रही. कई बड़े सितारों संग काम भी किया, लेकिन फिर लाइफ में एक फेज ऐसा आया, जब मेरे पास 5-6 महीने काम नहीं था."

"मैंने एनीमेशन वापस ज्वॉइन करने का सोचा और जॉब भी. मैंने 100-150 ऑडिशन उस दौरान दिए थे. काम मांगा था. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. नहीं जानती थी कि ये भी देखना पड़ सकता है."

"मैंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नंदिनी के रोल के लिए ऑडिशन दिया, जहां मैं अकेले थी. और कोई नहीं आया था. मैंने ऑडिशन दिया और मुझे फाइनल कर लिया गया. विकलांग का रोल मेरे लिए चैलेंजिंग था. पर 3-4 महीने बाद रोल बदल दिया था."

"12 साल मैं इस सीरियल के साथ जुड़ी रही. मेरे किरदार ने कई लोगों को इंस्पायर किया. मैंने विकलांग का रोल करने लाइफ का मतलब सीखा. मेरे लिए ये जर्नी काफी दिलचस्प रही है."