'पता था मुझे कैंसर हुआ है', फिर भी नहीं टूटीं हिना खान, पहले इवेंट फिर पहुंची अस्पताल

2 JULY

Credit: Instagram

एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने हाल ही में इसकी जानकारी दी अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. 

हिना को ब्रेस्ट कैंसर

इसके बाद से ही वो बिना हिम्मत हारे, इस बीमारी से लड़ रही हैं. हिना ने अब एक लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उन्हें कब इसके बारे में पता लगा. 

हिना ने बताया कि उन्हें अवॉर्ड नाइट से पहले इसकी जानकारी मिली थी. फंक्शन के तुरंत बाद वो पहले कीमोथेरेपी सेशन के लिए गई थीं. वो इस सिचुएशन को नार्मलाइज करना चाहती हैं.

हिना ने लिखा- इस अवॉर्ड रात को, मुझे अपने कैंसर के बारे में पता चला था, लेकिन मैंने इसे नॉर्मल रखने का डिसीजन लिया था. न केवल अपने लिए, बल्कि हम सभी के लिए.

ये वो दिन था जिसने सब कुछ बदल दिया, इसने मेरी लाइफ के सबसे चैलेंजिंग फेज में से एक की शुरुआत को मार्क किया. तो चलिए कुछ चीजों को क्लियर करते हैं. 

हम वही बन जाते हैं जिस पर हम विश्वास करते हैं. मैंने इस चुनौती को एक्सेप्ट किया है. मैं सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिव रहूंगी. मैंने अपने लिए इसे नॉर्मल बनाने का तय किया है.

हिना ने आगे लिखा- मेरे लिए...मेरे काम मायने रखता है. मेरे लिए मेरी प्रेरणा, जुनून और कला मायने रखती है. मैं झुकने से इनकार करती हूं. ये अवॉर्ड जो मुझे मेरे पहले कीमो से ठीक पहले मिला...

वो अकेले मेरी प्रेरणा नहीं थी. मैं सही में यहां अपने आप को आश्वस्त करने के लिए शामिल हुई थी कि मैं अपने लिए तय की गई बेंचमार्क पर खरी उतर रही हूं. 

मैं अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुई और अपने पहले कीमो के लिए सीधे अस्पताल चली गई. मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि पहले अपने जीवन की चुनौतियों को नॉर्मलाइज करें. कभी पीछे नहीं हटें.

हिना खान के इस पोस्ट पर उनके सभी सेलेब्स दोस्त कमेंट कर उन्हें सपोर्ट शो कर रहे हैं. हर कोई उन्हें हिम्मत देता दिखा.