कैंसर का दर्द...कीमो के बाद हिना खान ने खुद काटे बाल, बेटी का हाल देख रोती रहीं मां

4 JULY

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं. उनकी कीमोथेरेपी भी शुरू हो चुकी है, इसलिए अब वो बाल काट रही हैं.

हिना ने काटे बाल

हिना भले ही मजूबती से इस लड़ाई को लड़ना चाहती हैं, लेकिन बेटी की ये हालत मां बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. 

हिना ने एक वीडियो शेयर किया जहां वो कीमोथेरेपी से पहले अपने बालों को कटवाने की प्रेपरेशन कर रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है.

हिना ने लिखा- आप बैकग्राउंड में कश्मीरी में मेरी मां की विलाप भरी आवाज सुन सकते हैं, मुझे आशीर्वाद देते हुए.

 क्योंकि वो खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थीं, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. 

सभी के लिए जो इसी लड़ाई से जूझ रहे हैं, मैं जानती बाल हटवाना कितना मुश्किल है. हमारे बाल ही वो मुकुट हैं जिन्हें हम कभी नहीं उतारते.

लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल खोने पड़ें- अपना गौरव, अपना मुकुट? 

अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे. और मैंने जीतना चुना. मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है.

मैंने अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही छोड़ देने का फैसला किया. मैं हफ्तों तक इस मानसिक तनाव को सहना नहीं चाहती थी. 

इसलिए, मैंने अपना मुकुट छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मुझे एहसास हुआ है कि मेरा असली मुकुट मेरा साहस, मेरी ताकत और खुद के लिए मेरा प्यार है. 

और हां.. मैंने इस चरण के लिए एक अच्छा विग बनाने के लिए अपने बालों का उपयोग करने का फैसला किया है. बाल वापस उग आएंगे, भौहें वापस आ जाएंगी, निशान मिट जाएंगे, लेकिन आत्मा पूरी तरह से बनी रहनी चाहिए.

और हां.. मैंने इस चरण के लिए एक अच्छा विग बनाने के लिए अपने बालों का उपयोग करने का फैसला किया है. बाल वापस उग आएंगे, भौहें वापस आ जाएंगी, निशान मिट जाएंगे, लेकिन आत्मा पूरी तरह से बनी रहनी चाहिए.

हिना ने साथ ही बताया कि वो हर कदम पर अपनी कहानी को रिकॉर्ड कर रही हैं ताकि उनमें हिम्मत बनी रहे और लोगों के लिए ये नॉर्मल हो सके.