23 मार्च 2023
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर्स शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को उनके खराब एटीट्यूड के चलते मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
शहजादा, शो में अरमान और प्रतीक्षा, रुही के किरदार निभा रही थीं. दोनों एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर मेकर्स ने उन्हें रातोरात रिप्लेस कर दिया.
शो से निकाले जाने के बाद शहजादा गायब थे. लेकिन अब उन्होंने मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक न्यूज पोर्टल से बात की.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने कॉल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं इसपर.'
वहीं शहजादा की को-स्टार रहीं प्रतीक्षा होनमुखे ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक वीडियो शेयर की है. इसी को उनका रिएक्शन माना जा रहा है.
प्रतीक्षा ने किसी महिला का वीडियो शेयर किया है, जो लोगों की बातें सुनने पर बोल रही हैं. इसके साथ प्रतीक्षा ने कैप्शन लिखा, 'आपके आत्म सम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं है.'
शहजादा धामी की जगह मेकर्स ने एक्टर रोहित पुरोहित को अरमान के रोल में कास्ट कर लिया है. वहीं रुही के रोल में गर्विता सधवानी को कास्ट किया गया है.