8 May 2024
Credit: Social Media
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो बीते कई सालों से टीवी की दुनिया में राज कर रहा है. शो में एक्टर रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
शो में दोनों के काफी रोमांटिक सीन्स देखने को मिल रहे हैं. अब रोहित पुरोहित ने बताया है कि शो में एक्ट्रेस संग उनके रोमांटिक सीन्स देखने पर उनकी पत्नी शीना बजाज कैसे रिएक्ट करती हैं.
दरअसल, Telly Masala संग इंटरव्यू में एक्टर रोहित से पूछा गया कि शो में एक्ट्रेस संग उनके रोमांटिक सीन्स देखकर क्या उनकी पत्नी को जलन होती है?
इसपर रोहित ने जवाब दिया कि उनकी पत्नी शीना को कभी जलन महसूस नहीं हुई, बल्कि उनकी पत्नी हमेशा उन्हें ये बताती हैं कि सीन को और बेहतर कैसे करना है.
एक्टर ने कहा कि अगर उनकी पत्नी को किसी सीन में कोई कमी लगती है या फिर कोई सीन ज्यादा अच्छा लगता है, तो वो उस बारे में भी बताती हैं.
रोहित ने आगे बताया कि उनकी पत्नी हमेशा कैमरा रेडी रखकर शो देखती हैं, जब भी उन्हें कोई रोमांटिक सीन अच्छा लगता है तो वो उसे कैप्चर करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं और पति की तारीफ भी करती हैं.
एक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी काफी ज्यादा सपोर्टिव हैं. इसके बाद एक्टर से आगे पूछा गया कि एक्ट्रेस संग उनके ज्यादा क्लोज और एक्स्ट्रा रोमांटिक सीन्स देखकर पत्नी को गुस्सा आता है?
इसपर रोहित ने हंसते हुए कहा कि वो कुछ कहती नहीं है, बल्कि सीधा लात मारती हैं. हालांकि, एक्टर ने कहा कि जब भी एक्स्ट्रा रोमांटिक सीन आते हैं, तो उनकी पत्नी सिर्फ मजाकिया अंदाज में ही उन्हें लात मारती हैं. उसमें कुछ सीरियस नहीं है.