7 महीने की प्रेग्नेंट बीवी से दूर रह रहा एक्टर, पापा बनने को हुआ बेसब्र, बोला- मुश्किल...

12 July 2025

Credit: Instagram @rohitpurohit08

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित पुरोहित अपने काम से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. पर्सनल लाइफ की इनकी बात करे तो ये जल्द ही पापा बनने वाले हैं. 

दुखी है एक्टर

Credit: Instagram @rohitpurohit08

रोहित ने हाल ही में पत्नी शीना बजाज की प्रेग्नेंसी और जल्द पिता बनने के सपने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने IWMBuzz.com संग बातचीत में कहा कि शीना को अकेले घर पर छोड़कर वो काम में बिजी चल रहे हैं. 

Credit: Instagram @rohitpurohit08

शीना इस समय 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. बेबी जल्दी आने वाला है जिसके लिए मैं काफी बेसब्र हो रहा हूं. सोचकर भी मुझे खुशी हो रही है. ये वो फेज है, जिसके मैं सपने देखा करता था. अब जल्द ही पूरा होने वाला है. 

Credit: Instagram @rohitpurohit08

अभी के लिए मेरा फोकस काम पर है, क्योंकि वो प्रायॉरिटी है. मैं एक बड़े शो के साथ जुड़ा हुआ हूं, जिसपर मुझे पूरी डेडिकेशन के साथ काम करना है. 

Credit: Instagram @rohitpurohit08

वीकेंड पर मैं कोशिश करता हूं कि मैं घर जाऊं और पत्नी का ध्यान रखूं. डिलीवरी होने वाली है. शीना अभी अपने पेरेंट्स और इन लॉज के साथ है. हम किस्मत वाले हैं कि सब उसकी देखभाल कर रहे हैं. 

Credit: Instagram @rohitpurohit08

शीना, 7 महीने प्रेग्नेंट है. और उससे दूर रहना मेरे लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है. काफी मुश्किल था मेरे लिए ये निर्णय लेना. पर प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं ये सब.

Credit: Instagram @rohitpurohit08

भगवान सबकुछ देख रहे हैं. वो जल्द ही मुझे एक ब्लेसिंग के रूप में ये सब लौटाने वाले हैं, मैं ये उम्मीद कर रहा हूं. शीना बहुत मजबूत महिला हैं, वो सब मैनेज कर रही हैं. 

Credit: Instagram @rohitpurohit08