टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जो 15 साल हो चुके हैं. पर दर्शकों के बीच इस सीरियल को लेकर प्यार कम नहीं हुआ है.
इमोशनल हुईं एमी त्रिवेदी
ट्विस्ट्स और टर्न्स लाकर मेकर्स यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे ऑडियन्स का मनोरंजन करते रहें. पर अब शो में जल्द ही जेनरेशन लीप आने वाला है, जिसको लेकर यह चर्चाओं में बना हुआ है.
हाल ही में जय सोनी ने शो से निकले हैं. कुछ दर्शक चाहते भी थे कि जय शो से निकलें, क्योंकि वह अभिमन्यू और अक्षरा को साथ देखना चाहते थे. पर शो में मंजरी दोनों को साथ नहीं होने दे रहीं हैं.
शो में मंजरी का रोल एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी निभा रही हैं. अभिमन्यू और अक्षरा के फैन्स क्योंकि मंजरी को पसंद नहीं कर रहे, ऐसे में एक्ट्रेस को काफी नफरत झेलनी पड़ रही है.
हाल ही में बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में एमी ने इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नफरत अब पर्सनल हो रही है. कई लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं. भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं.
अब बात उनके बेटे तक पहुंच चुकी है. लोग उन्हें पर्सनल मैसेज कर लिख रहे हैं कि आपका बेटा भी आपको छोड़कर चला जाएगा, तब आपको पता चलेगा.
एमी ने कहा- मैं मैसेज पढ़ती हूं, नफरत मिल रही है, कोई बात नहीं. पर इस तरह पर्सनल लेवल पर टारगेट करना ठीक नहीं है. इस तरह के कॉमेंट्स कई महिलाएं कर रही हैं.
"मैंने जब ये कॉमेंट्स पढ़े तो रिप्लाई किया और लिखा कि आप कौन से जमाने में जी रहे हो, यह सिर्फ एक्टिंग है. आप पर्सनल कॉमेंट क्यों कर रहे हो."
"जब बात आती है मेरे परिवार और बच्चों की तो मैं बहुत प्रोटेक्टिव हो जाती हूं. मुझे फर्क पड़ता है अगर कोई भी भद्दा कॉमेंट उनके बारे में लिखता है. आपको कुछ भी कहना है तो मुझे कहिए, परिवार को नहीं."