मां बनी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस, नन्ही परी को दिया जन्म, बोलीं- दुआएं दीजिए

11 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वर्षा का रोल प्ले करने वाली पूजा जोशी अरोड़ा मां बन गई हैं.

दूसरी बार मां बनीं 'अक्षरा' की भाभी

कुछ समय पहले ही पूजा ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब इन्होंने पोस्ट के जरिए बताया है कि घर नन्ही परी आई है.

इंस्टाग्राम पर पूजा ने लिखा- आज भगवान की दुआ से, हमें बेटी हुई है. आप सभी दुआएं दीजिए. घर पर लक्ष्मी आई है. 

पूजा जोशी अरोड़ा ने पति मनीष अरोड़ा के साथ मिलकर बेटी का स्वागत किया है. 

इससे पहले पूजा का मैटरनिटी फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. 

वीडियोज और फोटोज में पूजा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बेहद खुश नजर आ रही थीं. 

दूसरी बार मां बनकर पूजा खुशी से फूली नहीं समा पा रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा पूजा को पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल 'धरती का वीर योद्धाः पृथ्वीराज चौहान' से मिली.

इस सीरियल में पूजा ने संयोगिता का रोल प्ले किया था. इंडस्ट्री में पूजा का काफी नाम भी है.