टीवी की दुनिया के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार करण पटेल, 'रमन भल्ला' के रोल में बहुत पसंद किए गए. सीरियल था 'ये हैं मोहब्बतें'. इसमें इशिता संग इनकी जोड़ी बनी थी.
स्क्रीन पर तो दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आ गए थे, पर रियल लाइफ में इनके बीच कोल्ड वॉर रहा करती थी.
पहली बार करण ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में करण ने कहा- हम दोनों दो अलग-अलग इंसान हैं. अलग पर्सनैलिटी भी रखते हैं.
"हां, हम दोनों दोस्त हैं. पर इतने भी दुश्मन नहीं कि एक-दूसरे की शक्ल ही न देख सकें. दिव्यांका थोड़ी इंट्रोवर्ट, चुप रहने वाली और शर्मीली लड़की है."
"मैं बहुत बदमाश किस्म का हूं. हर समय मजाक के मूड में रहता हूं. मुझे दोस्त बनाने पसंद हैं. उसके साथ मैं मजाक करता था तो उसको अच्छा नहीं लगता था."
"हम दोनों की पर्सनैलिटीज काफी अलग हैं. पर हम दोनों दोस्त हैं, दुश्मन नहीं. दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए इज्जत ही है."
"कई बार लोग हमारी दोस्ती पर सवाल उठाते हैं. कहते हैं कि आप दोनों के बीच तो कोल्ड व़र है. मैं उनसे पूछता हूं कि आखिर ये कोल्ड व़र होती क्या है. हम दोनों दोस्त हैं. अच्छे टॉकिंग टर्म्स पर हैं."