'खड़ी हो चुपचाप', पैप्स के सामने महिला स्टाइलिस्ट को किया शर्मसार, नशे में था एक्टर?

14 MAR 2024

Credit: Instagram

ये हैं मोहब्बतें फेम सीरियल करण पटेल अक्सर ही ट्रोलिंग का शिकार होते दिखते हैं. 

नशे में थे करण?

इस बार तो उनपर नशे में एक इवेंट में आने और अपनी महिला स्टाइलिस्ट को शर्मसार करने तक का आरोप लग गया. 

करण का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. करण जट्ट नू चुड़ैल टकरी के प्रीमियर पर पहुंचे थे. 

जहां वो बेहद रूखे स्वभाव में बात करते दिखे. उन्होंने पैपराजी को पोज देते हुए अपनी स्टाइलिस्ट को आवाज लगाई. 

करण ने कहा- इधर आ ना, खड़ी हो जा चुपचाप. ये देखो ये स्टाइलिस्ट है हमारी, बोलते हुए करण ने स्टाइलिस्ट रिप्ड जींस की ओर इशारा किया.

करण के इस तरह से बुलाने पर स्टाइलिस्ट भी अजीब फील करती दिखी. हालांकि फिर उन्होंने पोज किया और चले गए. 

लेकिन यूजर्स को ये रास नहीं आ रहा है. एक ने लिखा- पता नहीं किस बात का एटीट्यूड है. महिलाओं से बात करने की जरा भी तमीज नहीं है. 

दूसरे ने लिखा- ये फिर पीकर आया है. खैर इसके लिए कोई नई बात नहीं है इवेंट्स में ड्रिंक कर के जाना. 

बता दें, करण ने खुद कबूल किया था कि वो कस्तूरी सीरियल के सेट पर नशे में तोड़फोड़ करते थे, इसी वजह से वो बंद हो गया था.