'घर का पहला GEN BETA', शादी के 4 साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, बेबी का छिपाया चेहरा

25 July 2025

Photo: Instagram @shireenmirza

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा हाल-फिलहाल में ही मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. फैन्स को खुशखबरी देते हुए शिरीन ने बेटे का नाम भी रिवील किया था.

एक्ट्रेस ने छिपाया बेटे का चेहरा

Photo: Instagram @shireenmirza

शिरीन ने बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम हमजा रखा है. हमजा की परवरिश में शिरीन काफी बिजी चल रही हैं. पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर ही बेटे संग पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं. 

Photo: Instagram @shireenmirza

शिरीन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बेटे को हाथ में उठाकर बता रही हैं कि घर पर वो पहला GEN BETA (जेन बीटा) वर्जन बच्चा है. 

Photo: Instagram @shireenmirza

शिरीन ने कैप्शन में लिखा- मेरा बेटा. मेरे लिए ये करते हुए अपनी हंसी को कन्ट्रोल करना बहुत मुश्किल हो रहा था. मेरे परिवार के लोग कितना मासूम हैं.

Photo: Instagram @shireenmirza

बता दें कि शिरीन ने अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर मदरहुड पीरियड तक के अपडेट्स सोशल मीडिया पर खुलेआम शेयर किए हैं. फैन्स भी इनकी जर्नी से काफी इंस्पायर हुए हैं. 

Photo: Instagram @shireenmirza

शिरीन ने साल 2021 में बॉयफ्रेंड हसन सरताज से निकाह किया था. इनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री से काफी सारे सेलेब्स शामिल हुए थे.

Photo: Instagram @shireenmirza

सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल भी हुए थे. शादी के 4 साल बाद शिरीन को मां बनने का मौका मिला है. 

Photo: Instagram @shireenmirza